आरा जरा गौर से तस्वीरों को देखिए नाबालिक हाथों में नशे की हालत में हाथ में तमाचा और राइफल लेकर नर्तकी के साथ अश्लील और फूहड़ गानों पर जमकर के ठुमके लगा रहा यह शख्स ना तो इसको कानून का भय है नहीं इसको किसी और का डर तभी तो सरेआम हाथ में अवैध पिस्टल लेकर लहराता हुआ है लड़कियों के साथ डांस कर रहा है तो कभी अपना पिस्टल उनके हाथों में देकर उनके साथ डांस करने में मशगुल है हालांकि हथियार लेकर नर्तकियों के साथ डांस करते हुये सरेआम फायरिंग करना आरा जिले के लिए कोई नई बात नही है तभी को बिना डर और भय के बिनाये लोग सरेआम ठुमके लगाते हुए और धाय धाय करते हुए जमकर ठुमके लगा रहे है पूरा वाक्या भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना इलाके के एक गांव का है जहाँ की शादी में आई डांसरों के साथ रात भर धाय धाय होता रहा और वो भी थाना से 3 किलोमीटर दूर फिर भी थाना को भनक तक नही लगी जरा गौर से इन तस्वीरों को देखिए किस तरह से हाथ मे राइफल और पिस्टल लिये युवक नसे में चूर होकर नाच रहा है और सरेआम अवैध हथियार लहरा रहा है वही इस मामले में स्थानीय प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नही है अब देखना यह है कि इस गंभीर मामले पर प्रशासन क्या कारवाई करती है