आपको बता दु की औरंगाबाद के दाउदनगर- पटना से एक वैवाहिक समारोह से वापस औरंगाबाद लौट रहे एक कार से दाउदनगर पुलिस ने मादक पदार्थ( हिरोइन एवं ब्राउन शुगर) जब्त करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक फरार बताया जाा रहा। जप्त हिरोइन एवं ब्राउन शुगर की मात्रा लगभग 77.2 ग्राम है। दाउदनगर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुये बताया कि थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एन एच139 के पटना- औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर केरा के सामने रीनॉल्ड कंपनी की कार पंजीयन संख्या जेएच- 01डी आर- 2707 को रोकवाकर उसकी जांच की और मादक पदार्थ को बरामद करते हुये बारुण थाना के सिरिज भोपतपुर निवासी फिरोज आलम, औरंगाबाद नगर थाना के वार्ड संख्या 19 कलामी मुहल्ला निवासी आसिफ एकबाल, रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना के चौखंडी रोड मकान संख्या -166/ 30 निवासी नेयाज अहमद उर्फ मोनू तथा औरंगाबाद नगर थाना के वार्ड संख्या 17 नवाडीह बिगहा निवासी रसीद आलम उर्फ चांद को गिरफ्तार किया गया है.कार से करीब 77.2 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन एवं ब्राउन शुगर), चार मोबाइल एवं अन्य सामान व एक कार को जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के आदेशानुसार उनके द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया .पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शादी समारोह से लौटने के क्रम में आरोपितों द्वारा चोरी -चुपके मादक पदार्थ( हिरोइन एवं ब्राउन शुगर) का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए बरामदगी गिरफ्तारी की है.पुलिस ने चारों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .