संवाददाता–जय प्रकाश मिश्र
बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग एनएच 727 विशुनपुरवा टोल प्लाजा पर किसानों से टोल टैक्स वसूली के विरोध में शनिवार को किसानों द्वारा बगहा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सैकड़ो किसान शामिल हुए।

इस दौरान घंटो आवागमन बाधित रहा।जिससे टोल प्लाजा के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।एक सवाल के जबाब में किसानों की अध्यक्षता कर रहे जयेश मंगल सिंह ने बताया कि इस देश में सबसे ज्यादा किसानों का शोषण पश्चिम चम्पारण में हो रहा है। ट्रेक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर चीनी मिल में जा रहा किसान से टोल प्लाजा पर अप-डाउन के लिए नब्बे रुपए वसूला जा रहा है।वो भी पर्ची पर ट्रेक्टर ट्रॉली न लिखकर मिनी बस दर्शाया जा रहा है।जो सरेआम फर्जीवाड़ा है।उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से गन्ना का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है।जबकि महंगाई आसमान छूती जा रही है।जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक ,सांसद व मंत्री इन अन्नदाताओं के दुःख -दर्द से बेखबर है।उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं से आहत किसानों के हित में धरना -प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा।वही इस धरना-प्रदर्शन की खबर सुनते ही प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे ।कुछ ही देर में नरकटियागंज डीसीएलआर अजय कुमार , नरकटियागंज एसडीपीओ कुन्दन कुमार,लौरिया थानाध्यक्ष राजीव रजक लावलश्कर के साथ मौके पर पहुंचे,और धरना पर बैठे किसानों से धरना समाप्त करने की मान-मनौव्वल करने लगे।परन्तु किसान अपनी मांग पर डटे रहे।घंटो मनौव्वल के बाद आखिरकार टोल टैक्स पर किसानों से पैतालीस के बजाय मात्र तीस रुपए तथा गन्ना गिराकर लौटते समय कोई टैक्स नहीं लेने की सहमति पर धरना समाप्त हो गया।यानी किसानों को अप-डाउन नब्बे रुपये के बदले मात्र तीस रुपए ही अब देने होंगे।